ओम कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने प्रणत:। क्लेश नाशाय गोविन्दाय नमो नमः।।

दिवार निर्माण को लेकर दो पक्षो के बिच लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला


                       गिरफ्तार किए गए अभियुक्त

मिर्ज़ापुर :संतनगर थाना क्षेत्र के संतनगर समसदिया में शुक्रवार देर शाम साढ़े आठ बजे जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। दीवार निर्माण को लेकर पुरानी रंजिश में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला हुआ।

इस हमले में एक पक्ष से 50 वर्षीय गोपी यादव और उनकी 47 वर्षीय पत्नी पूनम गंभीर रूप से घायल हो गए। गोपी यादव पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया। उनका इलाज प्रयागराज के स्वरूपरानी हॉस्पिटल में चल रहा है। पूनम का इलाज मंडलीय अस्पताल मीरजापुर में जारी है।

दूसरे पक्ष से डॉक्टर भोला चौहान और बऊ हरिजन शामिल थे। घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए थानाध्यक्ष संतनगर राजेश राम की मांग पर पीएसी बल की एक टोली तैनात कर दी गई है।

थानाध्यक्ष संतनगर राजेश राम ने बताया कि घायल गोपीनाथ के पुत्र दुर्गेश यादव की तहरीर पर मुकदमा नंबर 102/25 धारा 109, 352 बीएनएस के तहत बऊ उर्फ शंकर हरिजन, भोला चौहान, लीलावती पत्नी भोला और रजवंती पत्नी बऊ उर्फ शंकर हरिजन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments